वानी

Add To collaction

आरव को आर्यन तुमने ही बनाया है

    आर्यन इश्क़ की अनोखी दास्तां चैप्टर 4

       


अब तक आपने पढ़ा आर्यन जीनी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करता है लेकिन जिनी वहां से गुस्से में चली जाती है आर्यन ऑफिस आता है और जिनी को एक पत्नी होने की जिम्मेदारी समझाने के लिए उसके घर की तरफ बढ़ जाता है ।


अब आगे

करीब 20 मिनट में आर्यन जिनी के घर पहुंचता है, और दरवाजा बजाता है जिनी दरवाजा खोलती है तो सामने आर्यन को देख जैसे ही दरवाजा बंद करने वाली होती हैं आर्यन दरवाजा पकड़ लेता है!

जिनी अपनी पूरी ताकत लगाती है लेकिन एक 6"2 हाइट के इंसान के सामने वो 5"3 की लडकी कहा टिक पाती।

आर्यन झटके से दरवाजा खोल देता है ,जिनी झटका लगने से गिरने वाली होती है तभी आर्यन उसका हाथ पकड़ लेता है और अपनी तरफ खींच लेता है ऐसे खींचने से जिनी उसके सीने से लग जाती है।
आर्यन उसकी कमर पर अपने हाथ कसते हुए कहता है "क्या हुआ मेरी जान, तुम मुझे याद कर रही थी, और जब मैं तुम्हारे सामने हूं तो तुम मुझसे दूर जा रही हो ,ये बहुत गलत है बीवी।"

उसके मुंह से खुद के लिए बीवी सुन जिनी उसे गुस्से में घूरते हुए कहती है।

"ये क्या बद्तमीजी है, तुम्हे क्या लगता है मैं बाकी लड़कियों जैसी हूं जो कामयाबी के लिए तुम्हारे बिस्तर तक आ जाएगी ! तो यह बात अपने दिमाग से निकाल दो मिस्टर आर्यन खन्ना !जिनी आरव खन्ना सिर्फ अपने पति की है और रहेगी।"

आर्यन को अब गुस्सा आने लगा था आर्यन ने जिनी को दीवार से लगा दिया और उसके दोनों हाथ ऊपर कर अपने एक हाथ से ब्लॉक कर देता है और उसे कमर से पकड़ कर अपने करीब कर लेता है फिर उसकी आंखों में देखते हुए कहता है "आरव को आर्यन तुमने ही बनाया है।"

आर्यन की बात सुन जिनी कि मानो सांस ही अटक जाती हैं। जिनी उसे घूरते हुए कहती हैं "तुम आर्यन हो, तुम आरव जी कैसे हो सकते हो ? वह ऐसे नहीं थे।"

आर्यन उस पर अपनी पकड़ करते हुए कहता हैं "सही कहा तुमने आरव ऐसा नहीं था ,तभी तो मिस्टर और मिस मित्तल ने मुझे पसंद किया था और तुम्हारी शादी मुझसे हुई थी। लेकिन तुम आर्यन को नहीं जानती ! लेकिन कोई नहीं धीरे-धीरे जान जाओगी"

और उसे छोड़ देता है । जिनी आर्यन को घूरते हुए कहती हैं "मैं नहीं मानती कि तुम आरव जी हो "

आर्यन एक तिरछी मुस्कान के साथ जिनी को देखता है और उसकी आंखों में देखते हुए अपनी जैकेट उतार देता है । फिर अपनी शर्ट उतार देता है उसके सीने पर बहुत ही खूबसूरती से जिनी आरव लिखा था।

कुछ पल वैसे ही खड़ा रहता है फिर जीनि के करीब जाते हुए कहता है "क्यों बीवी अब यकीन हुआ या अब कुछ और जानना बाकी है"

जिनी अपनी नम आंखों से आर्यन को देख रही थी वह भागकर आती है और आर्यन के गले लग जाती हैं और सुबकते हुए कहती है "कहां चले गए थे आप .मैंने कितना ढूंढा आपको"

जिनी को रोता देख आर्यन की आंखें नम हो जाती हैं वह अपनी आंखें बंद कर लेता है। फिर अचानक उसे वह रात याद आती है जिसके कारण वह आर्यन खन्ना बना । वह जिनी को खुद से दूर करता है और उसकी आंखों में देखते हुए कहता है

" तुमने ढूंढा मुझे, ये तुम्हारी गलतफहमी है मिस जिनी मित्तल । तुम्हें तुम्हारी बदकिस्मती यहां मेरे करीब ले आई है "

आर्यन उसके करीब जाता है और उसके मंगलसूत्र को पकड़ते हुए कहता है ";यह मंगलसूत्र तब तक सलामत है, जब तक तुम खामोश हो । तुम किसी से नहीं कहोगी कि तुम शादीशुदा हो । जिस दिन तुमने अपना ये मुंह खोला तो तुम्हें यह मंगलसूत्र देने वाला भी मैं था और छीनने वाला भी मैं ही बनूंगा। इसलिए अपने इन खूबसूरत होठों को बंद रखना"

आर्यन का यह रूप देख जिनी उसे दूर होने लगती है तभी उसे आर्यन कमर से पकड़ते हुए अपने करीब कर लेता है। और उसकी आंखों में देखते हुए कहता है "आज से तुम मेरी बीवी बन कर तो रहोगी लेकिन मेरे घर में। बाहर तुम मेरे लिए सिर्फ एक अजनबी हो । बहुत शौक था ना तुम्हें दूर जाने का अब तुम रोज अपने ही पति को हर रात एक नई लड़की के साथ देखोगी। तुम्हें अब मैं बताऊंगा कि एक पति का क्या अधिकार होता है । अपनी बर्बादी तुम खुद अपनी आंखों से देखोगी "

जिनी रोते हुए आर्यन के गले लग जाती है और कहती हैं "वह मेरा बचपना था, मैंने जो किया वह गलत था वो उन्होंने मैं ....,"

आर्यन उसकी बात काटते हुए कहता हैं "तो इसे तुम मेरा बचपना समझ लो। 5 मिनट है तुम्हारे पास जल्दी बाहर आ जाओ, मैं इंतजार कर रहा हूं।"

इतना कहकर आर्यन आकर  कार में बैठ जाता है।
और आंखें बंद करके कार की सीट से लगा लेता है उसके सामने एक नजारा घूम जाता है
एक 13 साल की लड़की और एक 15 साल का लड़का खड़े हुए दोनों शादी के जोड़े में खड़े मुस्कुरा रहे थे । तभी वह लड़की उस लड़के को इशारे से झुकने को कहती है तो वह लड़का उस लड़की के चेहरे के सामने अपने कान कर देता है ।

वह लड़की धीरे से कहती हैं। जैसे कोई राज की बात बता रही हो। "आरू अब तो मैं तुम्हारी बीवी बन गई हूं तो तुम मुझे गिफ्ट दोगे ना" । वह लड़का उस लड़की को घूर कर देखता है फिर उसके कान में कहता है "हां लेकिन तुम्हें मुझे अच्छा अच्छा खाना बना कर खिलाना होगा जैसे मां पिताजी को खिलाती हैं । तभी मैं तुम्हें गिफ्ट दूंगा"

वह लड़की उदास सा चेहरा बनाकर कहती है "लेकिन मुझे तो खाना बनाना नहीं आता" और अपना सिर झुका कर सुबकने लगती है

वह लड़का कुछ सोचता है फिर कहता है "कोई बात नहीं जिन मां तुम्हें सिखा देगी" फिर दोनों अपने मुंह पर हाथ रख हंसने लगते हैं ।

आर्यन अपनी सोच में खोया हुआ था तभी कोई कार का शीशा नॉक करता है। आर्यन बाहर देखता है तो बस देखता ही रह जाता है , जिनी ने साड़ी पहनी थी जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थी । आर्यन उससे अपनी नजरें फेर लेता है और कार का दरवाजा खोल देता है। जिनी उसकी बगल  वाली सीट पर आकर बैठ जाती है और कुछ कहने वाली होती है तभी आर्यन कहता है "कुछ मत बोलना मेरा दिमाग बहुत खराब है "जिनी खामोश बैठ जाती हैं वह अभी भी उदास थी।

इतनी छोटी उम्र में दोनो की शादी क्यों हुई? आरव क्यों आर्यन बना? क्यों नफरत करता है आर्यन जीनी से? जीनी क्यों आज भी ये रिश्ता निभा रही है

जानने के लिए पढ़ते रहिये मेरी कहानी आर्यन इश्क़ की अनोखी दास्ताँ......

                वानी

   15
1 Comments

Gunjan Kamal

23-Apr-2023 07:47 PM

👏👌

Reply